संस्थान ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के माध्यम से उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए शिक्षण पद्धति को डिजाइन और परिभाषित किया है और संस्थान भारतीय स्तर के भविष्य को सबसे उन्नत शिक्षण सुविधाएं और सहायक सामग्री प्रदान करके उन्हें आकार देने में लगा हुआ है। इस आदर्श वाक्य से प्रेरित - "ज्ञान शिखर है", श्रीमती सियाराजी एन०सी०टी० ओ०पी०टी० इण्टर कॉलेज की स्थापना की गई थी। इसे अपने मार्गदर्शक सिद्धांत के रूप में 9 से 12 तक शिक्षा प्रदान करना हमारा सौभाग्य रहा है।